तेहरान: ईरान-इराक बॉर्डर के निकट आए 7.3 तीव्रता के भूकंप की वजह से शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक 130 लोगों की मौत हो गई है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि यह भूकंप हलबजा से 32 किलोमीटर (20 मील) दूर दक्षिण-पश्चिम में आया।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे(यूएसजीएस) के मुताबिक यह भूकंप ईरान के हलबजा से 32 किलोमीटर (20 मील) दूर दक्षिण-पश्चिम में आया और इसका केंद्र 33.9 किलोमीटर (21 मील) की गहराई में था. यह भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 1818 (शाम छह बजकर 18 मिनट) बजे आया। इराक में भूकंप के झटके बगदाद तक सुने गए।
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि ईरान के 14 राज्य भूकंप से प्रभावित हुए हैं। भूकंप के चलते पहाड़ी इलाके में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नतीजतन राहत कार्यों को पहुंचाने में बाधा आ रही है।